डायरेक्टर राजीव कुमार व विप्लव कुमार ने सफलता पर छात्रों को दी बधाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के डाक बंगला चौराहा एवं रंगिनियां वार्ड नं 15 स्थित रोज वैली स्कूल के छात्रों ने गत दिनों जारी सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में परचम लहराया है। स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।
रोज वैली स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार, विप्लव कुमार ने बताया कि इस वर्ष रितू कुमारी, सुरूची राज़, दर्क्षण तब्सुम, सोनम कुमारी, प्रिंस कुमार, कृष्णा, सोनू कुमार, रूही खातून ने 10 वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी स्कूल के छात्रों ने सफलता प्राप्त किया था।
सफल छात्रों को डायरेक्ट राजीव कुमार व विप्लव कुमार ने मिठाई खिलाकर आशिर्वाद दिया। इस मौके पर दोनों ने कहा कि दोनों ब्रांच में अच्छे शिक्षकों द्वारा छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करते हैं। आज उसी का परिणाम है कि स्कूल के छात्र अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
यहां बतातें चले कि रोज़ वैली स्कूल का दो ब्रांच रंगीनियां व डाक बंगला चौराहा सिमरी बख्तियारपुर में इस वक्त संचालित है। दोनों स्कूलों में नर्सरी से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई योग्य शिक्षकों की देख-रेख होती है। प्रत्येक वर्ष इस स्कूल के छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहें हैं।