आज होगी नामांकन की समीक्षा, 25 मई को होगा मतदान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के तीन पंचायतों के तीन वार्डों में पंचायत उपचुनाव होने जा रहा है। मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चे निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। बुधवार को नामांकन की समीक्षा की जाएगी।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी वार्ड नं 4, सोनपुरा पंचायत के वार्ड नं 13 एवं खजुरी पंचायत के वार्ड नं 8 में विभिन्न कारणों से उपचुनाव हो रहा है। आज नामांकन का अंतिम दिन कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिनमें सिटानाबाद दक्षिणी वार्ड नं 4 से कुल 4 अभ्यर्थी, खोजरी वार्ड नं 13 से तीन एवं सोनपुरा वार्ड नं 8 से भी तीन अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। 15 अप्रैल को अभ्यर्थी नाम वापस लेंगे उसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद 27 मई को प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दी जाएगी।
यहां बतातें चले कि सिटानाबाद दक्षिणी दक्षिणी पंचायत के वार्ड नं 4 में पंचायत आम चुनाव के ठीक दो दिन पहले प्रत्याशी की मौत हो जाने के वजह से चुनाव सम्पन्न नहीं हो सका जिसकी वजह से एक वार्ड सदस्य का पद रिक्त रह गया था।
वहीं सोनपुरा पंचायत के वार्ड नं 13 के वर्तमान निवर्तमान वार्ड सदस्य ललित कुमार के होमगार्ड में भर्ती हो जाने के कारण उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि खजुरी पंचायत के वार्ड नं 8 के वार्ड सदस्य गिरजा देवी की मृत्यु हो जाने के कारण पद रिक्त हो गया था।