पत्नी व उसके प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी साजिश

सहरसा/ पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम राजेश कुमार रंजन है। वह मूल रूप से सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर ओपी के मुसहरनिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पंचवटी, शिवपुरी के आसपास से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार राजेश कुमार रंजन किराए के मकान में रह कर एक दुकान में काम करता था। वह सीआरपीएफ में था लेकिन वहां से भाग गया था। इस संबंध में रेल एसपी ने पटना में एक प्रेस वार्ता कर पुरी जानकारी साझा किया।

बतौर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि सोमवार की देर रात 10 बजकर 21 मिनट में मोबाइल नं 8210****** से कॉल किया गया और पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद रेलवे ने टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू किया।

ये भी पढ़ें : पटना जंक्शन को बम से उड़ाने जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो’

तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सहरसा से एक शख्स को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया है उसका लोकेशन सहरसा है। पटना रेल पुलिस ने सहरसा पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तारी अभियान शुरू किया। इस दौरान राजेश कुमार रंजन की गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढ़ें : पार्सल और लगेज बुकिंग पर रेलवे देगी अब व्यापारियों को 30 प्रतिशत की रियायत

राजेश ने कॉल करने के लिए जिस सिम का इस्तेमाल किया था, वह उसकी पत्नी पूजा इस्तेमाल करती थी। यह सिम पूजा के पहले बॉयफ्रेंड दीप शंकर ने दी थी। पूजा अपने पति राजेश कुमार को छोड़कर दूसरे प्रेमी चंद्र किशोर के पास पूर्णिया चली गई थी। इसको लेकर राजेश बदला लेना चाहता था। इन्हें फंसाने के लिए राजेश ने साजिश रची। पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दे दी।

चलते चलते ये भी देखें : पटना में प्रेस वार्ता, लाइव सिटिज की रिपोर्ट..!