मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने का लिया संकल्प
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केन्द्र की मोदी सरकार के नौ साल पुरे होने पर बीजेपी अलग-अलग स्थानों पर नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस क्रम में शुक्रवार को रोज वैली स्कूल व तरियामा गांव में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
तरियामा गांव में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह और संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, शिव भूषण सिंह, भाई भीएस सहित अन्य ने कहा कांग्रेस राज के जितने भी केंद्र में कार्यकाल हुए है उनसे अगर तुलना की जाए तो इन 9 साल में विकास अधिक हुआ है।
इसके साथ ही भारत की छवि विश्वस्तर पर सबसे मजबूत हुई है। इन 9 सालाें के विकास कार्यों के साथ ही पीएम मोदी की सोच व देश की वर्तमान स्थिति को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। आने वाले 30 मई से 30 जून तक पीएम मोदी के 9 साल पूरे हाेने के उपलक्ष्य में 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा।
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के डाक बंगला चौराहा स्थित रोज वैली स्कूल प्रांगण में नगर अध्यक्ष अरविंद भगत के अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक की गई । इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद शिव भूषण सिंह और जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक एकजुट होकर के कार्य करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के घर-घर भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री के 9 साल कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी से जनता को अवगत कराएं।
वहीं कार्यक्रम में गोपाल शर्मा, संजीव सिंह, सुधीर भगत, निर्मल ठाकुर, अमित कुमार, नरेश यादव, नंदलाल स्वर्णकार, शिव चरण शर्मा, बाके बिहारी, पंकज निगम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।