चौथे दिन भी सांसद व विधायक ने शिलान्यास व उद्घाटन का दौरा रखा जारी

हुसैनचक से सिटानाबाद होते हुए मोहनपुर के रास्ते बलवाहाट तक जाने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर व स्थानीय विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से अनुमंडल क्षेत्र में लगातार योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन का शिलसिला लगातार जारी रखा।

चौथे दिन सांसद और विधायक ने सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित हुसैनचक पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थ्री अंतर्गत एमआरएल 03 अमरुला से बनमा सीडी ब्लॉक सरपंच टोला तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क के निर्माण से कई गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ होगा।

वही इस मौके पर सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सभी पंचायतों एवं गांव को मुख्य सड़क से जोड़े जाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सड़क एवं उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हुसैन चौक से सिटानाबाद अमरुला टोला वाया कुमेदान टोला मोहनपुर होते हुए बलवा हाट चौक तक सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क के बन जाने से महखड, सिटानाबाद, मोहनपुर सहित आधा दर्जन पंचायत के लोग लाभान्वित होंगे। सीधे सड़क से जुड़ने से विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

इस अवसर पर विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में करोड़ो की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण एवं तटबंध के अंदर करोड़ो की लागत से डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण सहित कठडूमर घाट पर पीपा पुल के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा विकास की ऊंचाइयों को छूएगा।

इस अवसर पर प्रसून सिंह, मदन सिंह, महखड पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, मुखिया मशीर, सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफाउद्दीन, मोहनपुर के मुखिया संजीव जायसवाल चौधरी, कृत नारायण राय, फूलों यादव, पैक्स अध्यक्ष संतोष आनंद झा, मोहनपुर के पूर्व मुखिया अशरफ जोहा, दिवाकर सिंह, अबू ओसामा, प्रिंस कुमार, मुकेश यादव, विजय यादव,नजमुल होदा उर्फ पप्पू, खुशीलाल भगत, अरविंद कुशवाहा, पवन राम, अकबर आलम, अबू तोहराब, बराजद नेता रणवीर यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।