शत-प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लहराया परचम

डेस्क – सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नेपाल रोड स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र झुम उठे।सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूल परिवार की ओर बधाई दी गई।

गायत्री शिक्षा निकेतन में गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। इस स्कूल से 10 वीं में 145 छात्र – छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी छात्र सफल हुए। वहीं 12 वीं में कुल 49 छात्र शामिल हुए इन्हें भी शत प्रतिशत सफलता मिली।

छात्रों की सफलता पर स्कूल चैयरपर्सन गायत्री देवी, निदेशक सत्यप्रकाश सुधांशु ने बधाई देते हुए कहा कि लगातार हमारी संस्था के छात्र अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर रहे है। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे और मेहनत से पढ़ाई करें ताकि अच्छे नागरिक बन सके।

गायत्री स्कूल के 10 वीं में सोनू कुमार, सना फातिमा, मो. फरहान, गुलशन कुमार, अतिका जुही व 12 वीं में आनंदिता, रूपेश कुमार, अब्दुल ज़मीं, हिमांशु राज, अंचल कुमारी ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया है।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार उप प्रधानाचार्य अदम प्रताप, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मो. मनोहर, कुणाल कुमार, मुलायम सिंह यादव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दिया।

यहां बतातें चले कि गत दिनों संस्था के संस्थापक इंजिनियर डॉ योगेन्द्र प्रसाद यादव का निधन इलाज के लिए जमशेदपुर जाने के क्रम में हो गया था। उनकी मौत से शिक्षा जगत में जो कमी आई उसकी भरपाई करना असंभव दिख रहा है। उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर में पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त विधायक निजी विद्यालय की नींव रखी थी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ई. योगेन्द्र यादव को मिला पीएचडी की मानद उपाधि