पीड़ित महिलाएं कंपनी कार्यालय पहुंची तो बंद मिला ऑफिस
- महिलाएं थाना पहुंच लगाई पुलिस से न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर गांव की दर्जनों महिलाओं से निजी फाइनेंस कंपनी से 60 हजार रुपए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी कर लिया। पीड़ित महिलाएं कंपनी कार्यालय पहुंची तो कार्यालय बंद मिला। जिसके बाद सभी महिलाएं थाना पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर गंज स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के समीप फाइनेंस कंपनी कार्यालय से बख्तियारपुर थाना पहुंची पीड़िता महिला रसलपुर गांव निवासी रामविलास सादा की पत्नी नीतू देवी, फुलिया देवी, आरती देवी, रेनी देवी, कविता देवी, मीरा देवी, परमिला देवी, बंधन देवी, रिंकी देवी, फुलझर देवी, काजल देवी सहित अन्य ने बताया कि इसी माह 2 मई को एक बाइक संख्या BR 19 L 2011 से दो व्यक्ति गांव आया।
ये भी पढ़ें : दर्जनों महिलाएं से तीन-तीन लाख लोन दिलाने के नाम पर दो-दो हजार की ठगी
दोनों व्यक्ति ने कहा कि हमलोग कमल फिनकेप लिमिटेड कंपनी से आए हैं। हमारी कंपनी महिलाओं को 60 हजार रुपए लोन दे रही है। आप लोगों को अगर लोन लेना है तो तीन-तीन हजार रुपए खाता खुलवाने में लगेगा। जिन लोगों को लोन चाहिए रूपए एवं कागजात जमा कर अपने पास रखें और यह कहते दोनों चला गया। पुनः दो दिन बाद दोनों व्यक्ति आया और दर्जनों लोगों से तीन-तीन हजार करीब 1 लाख 20 हजार रुपए एवं कागजात ले चला गया। और सभी लोगों को सिमरी बख्तियारपुर कार्यालय सोमवार को पहुंचने को आने कहा।
जब सोमवार को सभी महिलाएं ऑफिस पहुंची तो कार्यालय बंद मिला। जिसके बाद महिलाएं हंगामा किया लेकिन वहां कोई कुछ सुनने को नहीं मिला। जिसके बाद महिलाएं बख्तियारपुर थाना पहुंच इस संबंध में एक लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जो दो व्यक्ति लोन दिलाने आया था उसमें एक जो अपने आप को ब्रांच मैनेजर कह रहा था वह अपना नाम सुमन कुमार बताया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : 75 हजार वाला Samsung का फोन अब 5 हजार से भी कम में बिक रहा, मोटी बचत कराएगी ये साइट