एनएच 107 स्थित मध्य विद्यालय भटपुरा के समीप खुला एयरटेल पेमेंट बैंक का ब्रांच
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा एनएच 107 के मध्य विद्यालय भटपुरा के समीप एयरटेल पेमेंट बैंक की शाखा का उद्घाटन कंपनी के स्टेट डेड अभिषेक भसीन, सीडीएच सूर्य प्रकाश, जेडएसएम मिथिलेश कुमार, कांग्रेस नेता प्रोफेसर इम्तियाज अंजुम सहित अन्य लोगों ने फीता काट किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्टेट डेड अभिषेक भसीन ने कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक काफी सुविधा दे रही है। जिसमें आप अपना खाता खुलवा कर बिहार सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग पॉइंट से निकासी आधार अनेबल सर्विस डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : इस कंपनी का सिम व एमएनपी पर मिल रहा जबरदस्त ऑफ़र
प्लास्टिक डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड बोला जाता है। इससे भी आप सुविधा ले सकते हैं। इसके साथ जितने भी हमारे ग्राहक कार्ड धारक होते हैं उनको एक्सिडेंटल डेथ इंश्योरेंस 2 से 5 लाख तक लागू किया गया है। जो खाता धारक के अकाउंट के हिसाब से लागू होता है।
एक नया अकाउंट शुरू किया गया है जिसका नाम सुरक्षा अकाउंट है। हम लोगों ग्राहक को बेसिक सुविधा के साथ आधार कार्ड एवं एटीएम से सभी बैंकों का पैसा जमा एवं निकासी की सुविधा उपलब्ध रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि 3 मिनट में खाता खोला जाता है।
वहीं प्रोपराइटर नितिश कुमार ने बताया कि यहां इस ब्रांच के खुल जानें से बड़े ब्रांच के बैंकों में लाइन लगने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। आसपास के लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर जेडटीएम मनीष रंजन, जयकृष्ण कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, संयोग भगत, अविनाश कुमार, अंबर पासवान, एजाज अंजुम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में एयरटेल एक्सक्लूसिव स्टोर का फीता काट उद्घाटन