पुराने विवाद को लेकर नामजदों द्वारा घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक – बदिया सड़क मार्ग में एक पुलिया के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा दुकान बंद कर जा रहे एक युवक के ऊपर गोली चला कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जख्मी युवक की पहचान सरडीहा पंचायत के सकरौली निवासी प्रकाश यादव के पुत्र सचिन यादव के रूप में की गई। वही घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम ने पहुंचकर जख्मी युवक को सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज जारी है।
इलाज के दौरान जख्मी सचिन यादव ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। उसने बताया कि वह रोजाना के भांति हुसैनचक चौक स्थित अपना किराना दुकान करीब साढ़े सात बजे के आसपास बंद कर बुलेट बाईक से अपने गांव सकरौली जा रहा था।
जैसे ही वह हुसैनचक – बदिया सड़क मार्ग के गिदराही पुलिया के समीप पहुंचा की सामने से आ रहे दो बाईक पर सवार गांव के ही दिलीप यादव, विक्रम यादव सहित अन्य ने गाड़ी रोकने का इशारा किया पर वह नहीं रूका तो उनलोगों उसके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया और वह बाईक लेकर वह गिर गया इस दौरान गोली का बारूद लगने से वह जख्मी हो गया।
इस दौरान वह किसी तरह सड़क किनारे खेत में घुसकर जान बचाते हुए अपने परिजनों को इसकी जानकारी दिया। इधर गोली की आवाज पर आसपास के ग्रामीणों को जुटता देख सभी अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस टीम ने जख्मी युवक को इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जा रही है।