आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ला लगा सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
- इससे पूर्व भी घर जानें के दौरान बदमाशों ने दुकानदार के भतीजे को गोली मार कर दिया था जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर – सहरसा सड़क मार्ग के हुसैनचक चौक स्थित एक किराना दुकानदार पर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े तीन गोली दाग फरार हो गया। गनीमत रही कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली किसी को नहीं लगी।
वहीं दिन दहाड़े चौक पर हुई गोलीबारी से दहशत फैल गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हुसैनचक चौक पर बांस बल्ला लगा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व भी दुकानदार के भतीजे सचिन यादव को गोली मारी गई थी। लेकिन बदमाशों को पुलिस नहीं पकड़ सकी। नतीजा बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए आज उसके चाचा पवन यादव को मारने की कोशिश किया।
वहीं घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस जाम स्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। वही पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिए जाने पर जाम समाप्त हुआ।
वहीं घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार पवन यादव ने बताया कि अन्य दिनों की भांति दुकान पर बैठ ग्राहकों को किराना सौदा दे रहे थे। इसी दौरान करीब दस बजे एक बाइक पर दो बदमाश आया और उसको टारगेट करते हुए गोली चला दी। तीन गोली चलाई गई। गोली चला बदमाश भाग गया। हालांकि गनीमत रही कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली किसी को नहीं लगी।
पीड़ित दुकानदार पवन यादव ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके भतीजा सचिन यादव पर घर जाने के दौरान बदिया के समीप गोली चलाई गई थी जो उसको लग गई थी। इस संबंध में उसने बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों को पकड़ने में विफल रही। फिर बदमाशों ने उस पर गोली चलाया है।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार पवन यादव ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर नामजद बदमाशों पर गोली चलाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।