रोजेदारों के अलावे अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हो एकता का दिया परिचय
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पाक महीना रमज़ान के मौके पर सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत चकभारो पंचायत की मुखिया कनिज फातमा के द्वारा दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ साथ अन्य धर्म के लोग शामिल हुए।
इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने देश और दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर मुखिया ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होते हैं। सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं। उन्होंने ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत ही नेक काम है।
सामूहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है। गरीब व अमीर बिना भेदभाव एक-दूसरे के साथ रोजा खोलते हैं। इस माह में की गई नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है। इफ़्तार में देश की गंगा जमुनी तहज़ीब की झलक साफ नजर आई। आयोजित इफ्तार में पंचायत के हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर देश में शांति सौहार्द, अमन चैन व आपसी भाइचारे की दुआएं की।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उमर खैयाम उर्फ कारो, हाजी मिनहाज आलम, चांद मंजर इमाम, वजीह अहमद तस्वौर, एजाज अमीन, मौलाना इश्तियाक अहमद, डॉ इम्तियाज अंजुम, रामजी यादव, ऋतु राज, मिथिलेश चौधरी, अरशद आलम, फिरोज आलम, इब्राहीम सिद्दीकी, राधेश्याम यादव, मंजर आलम, श्रवण सहनी, अशोक यादव, खुर्शीद आलम, संजय यादव, प्रदीप राम, गजेन्द्र साह, अब्दुस समद, हैदर अली, शाहनवाज़, मुजम्मिल लड्डो, मनौवर आलम, आफताब आलम, सलमान, कुणाल कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।