कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी की बैठक आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) आगामी 30 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100 वें एपिसोड कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग स्थित रितेश रंजन के समदर्शी आवास पर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी नगर और मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद भगत और संचालन भाई भीएस ने किया। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि बड़े गर्व की बात है देश के 10 स्थानों पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात का लाइव टेलीकास्ट किया जाना है। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा को भी चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 100 वे एपिसोड का लाइव टेलीकास्ट नगर परिषद के हटियागाछी स्तिथ काली मंदिर परिसर में रखा गया है। जिसमें 3 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। इसलिए आप सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता अभी से ही इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोर कमेटी की गठन की गई है । जिस पर जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है । बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वां मन की बात का एपिसोड है और विधानसभा में 100 स्थानों पर यह कार्यक्रम की जानी है और विधानसभा के 1 मंडल में 25 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना है।

वही सलखुआ प्रखंड के गोरियारी निवासी युवा नेता अमर यादव बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने पर माला पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके पर माधव चौधरी, फुकन झा, रमेश सिंह, विशुनदेव मुखिया, जैनेन्द्र यादव, गौरव कुमार, मंगल मुखिया, मुकेश यादव, राजकिशोर सिंह, रौशन राज बादशाह, अमित केसरवानी, राकेश कुमार, सुधीर भगत, सुभाष चंद्रा, रमन राज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।