दुसरे दिन भी विभिन्न योजना का उद्घाटन व शिलान्यास का दौर रहा जारी
- यह मेरी जन्म व कर्म भूमि है यहां के विकास के लिए रहता हूं मुस्तैद : सांसद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शनिवार को दूसरे दिन भी खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर और स्थानीय विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर करीब ढाई करोड़ के लागत से निर्मित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का नगर परिषद सभा पति हस्सान आलम और उप सभापति प्रतिनिधि विकास कुमार, ईओ केशव गोयल की मौजूदगी में उद्घाटन व शिलान्यास किया।
सर्वप्रथम वार्ड संख्या 28 के रेलवे ढाला के समीप करीब 64 लाख 89 हजार 510 रुपये की लागत से नवनिर्मित स्थायी आश्रय स्थल भवन का उद्घाटन किया। वही इसी वार्ड के हाई स्कूल दक्षिण कोण से रेलवे ढाला तक आरसीसी नाला निर्माण का उद्घाटन किया। जिसकी लागत सात लाख 14 हजार 291 रुपया है। हाई स्कूल के समीप सरकारी पोखड़ पर 26 लाख 53 हजार 937 रुपये के लागत से चारदीवारी निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।
वही वार्ड संख्या 27 के मुरली भगत के घर से शंकर भगत के घर तक सात लाख 24 हजार 426 रुपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वार्ड संख्या 19 के नया प्राथमिक विद्यालय रामटोला में करीब दो लाख 55 हजार 646 रुपये की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
वार्ड संख्या 14 के मध्य विद्यालय रंगिनिया में चार लाख 99 हजार 123 रुपये की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। वार्ड संख्या 7 स्थित उर्दू प्राथमिक मकतब असरफचक विद्यालय में चार लाख 42 हजार 821 रुपये की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
इसके बाद सांसद और विधायक ने वार्ड संख्या 18 एमआरएफ सेंटर के समीप करीब सात लाख 37 हजार 500 रुपये की लागत से चार कमरों का दुकान का उद्घाटन किया गया। वही इसी वार्ड में एमआरएफ सेंटर का करीब 7 लाख 45 हजार रुपये से उद्घाटन किया गया। नप कार्यालय से सटे एमआरएफ सेंटर प्रांगण में 7 लाख 48 हजार 200 रुपये की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
इसी वार्ड में करीब 4 लाख 70 हजार 483 रुपये की लागत से पुस्तकालय निर्माण कार्य सहित विभिन्न वार्डो में करीब चालीस लाख की रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस मौके पर सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर का विकास हमारे प्राथमिकता में हमेशा रहा है। यह हमारा जन्म व कर्म भूमि है। सिमरी बख्तियारपुर नप के विकास के लिए हमेशा लगा रहता हूँ। जिसके फलस्वरूप बहुत सारी योजनाओं का आज उद्घाटन किया।
विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा कि हमारी सरकार में विकास के कई कार्य किये जा रहे है। हम लगातार विकासात्मक कार्य के लिए मंत्री और अधिकारियों से मिल सिमरी बख्तियारपुर का हक दिलाने का प्रयास करता करता रहता रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा।
इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, फिरोज आलम, प्रसून सिंह, अबु ओसामा, अरविंद सिंह कुशवाहा, मो. मसीर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो बेलाल, मो सफाउद्दीन, राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो. पप्पू, नजमुल होदा उर्फ़ पप्पू, विजय यादव, मिथिलेश चौधरी, मो. गुलज़ार, दिनेश मालाकार, डिंपल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।