एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने निरीक्षण उपरांत कहा जल्द पार्क व शौचालय का होगा निर्माण
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर में बीते कई वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़े चिल्ड्रेन पार्क निर्माण को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रखण्ड कार्यालय परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में पार्क निर्माण को लेकर संभावित जमीन का जायजा लिया।
इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर में एक भी पार्क नही है, जिसके मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर सहित आसपास के इलाकों में पर्याप्त भूमि खोजी जा रही है। जिसकी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित किया जाएगा। उसके उपरांत चिल्ड्रेन पार्क निर्माण की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
● कई वर्षों से अटका है मामला : सिमरी बख्तियारपुर में बीते कई वर्षों से चिल्ड्रेन पार्क बनाने की योजना तीन विभागों के कागजी पेंच में फंसी हुई है। जानकारी मुताबिक वर्ष 2020 में बख्तियारपुर थाना के आगे प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम पुराने लालू फील्ड में 41 लाख 80 हजार 350 रूपए की लागत से चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण शुरू हुआ था।
नींव डालने के साथ दिवाल जुड़ाई का कार्य भी शुरू हो गया था। लेकिन उक्त जमीन पर पार्क निर्माण की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग ने पार्क निर्माण पर आपत्ति दर्ज करा दी। अग्निशमन विभाग ने पार्क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग तत्कालीन अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी से कर दी।
अग्निशमन विभाग ने तत्कालीन सीओ से उस जमीन को अपने बिल्डिंग के लिए प्रस्तावित बताया। अग्निशमन विभाग ने सीओ को बताया था कि अंचल कार्यालय ने कई वर्ष पूर्व ही 20 डिसिमल जमीन अग्निशमन विभाग को बिल्डिंग निर्माण के लिए दिया है। जिसके जल्द ही बिल्डिंग निर्माण कार्य शुरू होना है। जिसके बाद तत्कालीन सीओ धर्मदेव चौधरी ने वर्ष 2020 के 6 जून को अगले आदेश तक के लिए पार्क निर्माण पर रोक लगा दिया।
● बनेगा सार्वजनिक शौचालय : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर भी बीडीओ अमित कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। चूंकि प्रखंड कार्यालय परिसर में शौचालय की मांग बीते कई वर्षों से हो रही थी। प्रखंड आने वाले लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता था।जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने स्थल निरीक्षण किया।
इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी, सीआई जवाहर मुखिया, प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू यादव, प्रखंड नाजिर अरुण मिश्रा, अंचल अमीन मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।