मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण के तहत सभी वार्डों में दो -दो योजनाओं का किया गया चयन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत स्थित बाबा रुद्रा स्थान ऐनी के प्रांगण में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 23-24 के लिए सभी वार्डों में जीपीडीपी योजना के तहत दो – दो योजना का चयन किया गया।

इस दौरान मुखिया ने बताया कि बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी आमजन उपस्थित होकर अपनी विभिन्न प्रकार की समस्या एवं सुझावों से आमसभा को अवगत कराया। 15 वीं वित्त आयोग से वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों की भी जानकारी उपस्थित लोगों के बीच में दी गई । इसके अलावा छठवें वित्त, मनरेगा, राशन कार्ड, सात निश्चय, नल जल, इंदिरा आवास तथा लोहिया स्वच्छता मिशन अभियान के तहत विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में पहुंचे संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उपरोक्त योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में पंचायत सचिव शशि भूषण प्रसाद, पंचायत कार्यपालक सहायक रौशन मल्लिक, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार यादव, तकनीकी सहायक सुरेश कुमार रंजन, आवास सहायक चंद्रचूड़ सिंह, सरपंच राज नारायण सिंह सहित कई वार्डों के सदस्य व उसके प्रतिनिधि मौजूद रहे।