बैठक में शामिल होने आए भाजयुमो जिलाध्यक्ष को किया गया सम्मानित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नप क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 30 अप्रैल को होने वाले पीएम मोदी की “मन की बात” का 100 वां एपिसोड को सफल बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
वहीं इससे पूर्व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा को पॉग, माला पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत ने कहा कि 2024 और 25 की चुनौती सामने है। इसके लिए हमे लगे रहना है। इस सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होने जा रहा है। सिमरी बख्तियारपुर के प्रत्येक बूथ पर मन की बात का सफल संचालन हो इसका हमे ध्यान रखना है।
जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम के अगले एपिसोड का सीधा प्रसारण आगामी 30 मई को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को वृहत तरीके से सिमरी बख्तियारपुर स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा जो कुछ चुनिंदा स्थानों में शामिल की गई है।
युवा नेता राकेश रंजन ने कहा कि पीएम मोदी का नाम और काम हमारे साथ है। हम 2024 में 40 की 40 सीटों पर हमारी जीत होगी। साथ ही 2025 के बिहार चुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेंगे।
रौशन राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम मन की बात का आगामी 30 अप्रैल 2023 को होने वाले ऐतिहासिक 100 वें एपिसोड जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिमरी बख्तियारपुर कार्यक्रम में सीधे रूप से जुड़ा रहेगा। यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर राजशेखर कुशवाहा, पंकज निगम, शशि कुमार, अमित केशरवानी, आजाद कुमार, नवजोत सिद्धू, सुधांशु कुमार, सोनू कुमार, रविंद्रद्दार सहित कई वरिष्ठ व कनिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।