हत्याकांड का अप्राथमिक अभियुक्त हैं गिरफ्तार आरोपी, सौरबाजार के चिकनी से हुआ गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बीते 20 अगस्त को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित रघुनी हाल्ट के पीछे के बाबा रघुनी स्थान के समीप महखड़ पंचायत के गोठ निवासी पुंजित यादव हत्या मामले में बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 माह से फरार चल रहे सौरबाजार थाना क्षेत्र के चिकनी वार्ड नंबर एक निवासी सदानंद भगत के पुत्र पारस भगत उर्फ मोनू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि कांड संख्या 371/22 पुंजित यादव हत्या मामले में सौर बाजार थाना क्षेत्र के सदानंद भगत के पुत्र पारस उर्फ मोनू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुंजित यादव के पत्नी रूबी देवी के दिए आवेदन पर तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

कांड अनुसंधान के दौरान हत्या में पारस भगत उर्फ मोनू का भी नाम आया था और पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी कर रही थी। शनिवार को गुप्त सूचना मिली की पारस उर्फ मोनू अपने घर चिकनी आया हुआ है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया ।