रामनवमी को लेकर बख्तियारपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
  • शोभा यात्रा को लेकर आयोजकों के साथ किया गया गहन विचार विमर्श

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) रामनवमी को लेकर बख्तियारपुर थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए नगर परिषद और पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह की अध्यक्षता और एसडीपीओ मो. इम्तियाज अहमद के संचालन में हुई इस बैठक में एसडीओ ने कहा कि रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द वातावरण में मनाते हुए गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल कायम करना है । सबसे बड़ी बात रामनवमी पर्व पर निकलने वाली जुलूस के लिए आयोजनकर्ताओं को थाना से निर्धारित रूट चार्ट का पालन करना अनिवार्य होगा।

रूट चार्ट का पालन नहीं करने वाले आयोजक पर निरोधात्मक कार्यवाही के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान श्री रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन कर्ता युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार और ठाकुर राजवीर सिंह ने मौजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग राम भक्तों की शोभायात्रा को जुलूस का रूप देकर संबोधित ना करें। हम लोग रामलला के जन्मोत्सव पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों राम भक्तों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल रहे हैं।

30 मार्च को बनमा इटहरी के माँ कात्यायनी मंदिर महारस के पावन दरवार से यात्रा प्रारंभ होगी जो कासिमपुर टोला सड़क मार्ग से पहलाम चौक, पहलाम गांव होते हुए पहाड़पुर बाजार, मध्य विद्यालय भटपुरा तक जाएगी और वहां से 30 मिनट का विराम करने के उपरांत पुनः पहाड़पुर बाजार होते हुए रंगिनियां, रानीबाग, पुरानी बाजार और डाकबंगला चौराहा, मेन रोड सिमरी बख्तियारपुर बाजार होते हुए स्टेशन चौक से मुड़कर उच्च विद्यालय के मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाएगी । इस शोभायात्रा में अनुमंडल और उससे सटे आसपास से रामभक्तों का जनसैलाब शामिल होंगे।

इस दौरान थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि कुछ शर्तों के अनुसार ही लाइसेंस दिया जाएगा। जिसमें शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का धार्मिक भावना भड़काने वाले या अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेंगे। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार का ऐसा उद्बोधन कार्यक्रम में नहीं होगा जिससे किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे।

आयोजक के द्वारा शोभायात्रा की संपूर्ण वीडियोग्राफी कराना अति आवश्यक है । आयोजनकर्ता सुनिश्चित करेगी कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कोविड नियम का पालन किया जा रहा है। शोभायात्रा के दौरान किसी राजनीतिक फ्लेक्स, पोस्ट या धार्मिक भावना भड़काने वाले फ्लेक्स नहीं लगाए जाएंगे। शोभायात्रा निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी। शोभायात्रा में किसी भी प्रकार का आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगा।

इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, विकास कुमार विक्की, पप्पू आलम, विपिन गुप्ता, पंकज निगम, विमलेश कुमार, सुधांशु प्रियदर्शी, अमर पोद्दार, लक्ष्मीकांत शर्मा, वकील यादव, खुशीलाल भगत, भाई भीएस, संजय पोद्दार, उत्तम लाल यादव, दुर्गेश कुमार, दिनेश मालाकार, चांद मंजर इमाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।