मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में दिए गए बयान से आक्रोशित था हमलावर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में मंगलवार शाम बीजेपी नेता रितेश रंजन पर जानलेवा हमला के प्रयास के बाद मंगलवार रात करीब आठ बजे बीजेपी नेता ने थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को आवेदन देकर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि मैं अपने सहयोगी बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मंगल मिस्त्री के साथ बाइक से क्षेत्र भ्रमण हेतु पहाड़पुर बाजार जा रहा था। तभी उच्च विद्यालय से थोड़ा पूरब जैसे ही आगे बढ़ा कि पहाड़पुर निवासी मोहम्मद अख्तर आलम के पुत्र को महशर आलम अपने कुछ साथियों के साथ हाथ जोड़कर खड़ा हुआ था और मेरी गाड़ी को रोक दिया और तुरंत तुम मेरी गाड़ी की चाभी खींच लिया एवं बिजली जैसी फुर्ती के साथ बेल्ट निकालकर गाली – गलौज करते हुए बोला कि फेसबुक पर मिनी गन फैक्ट्री के बारे में बोलता है, जान से मार देंगे।

इसी दौरान कमर से हथियार निकालने की कोशिश कर रहा था कि वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। भीड़ बढ़ता देख वह वहां से भाग निकला। मुझे पूरा विश्वास है कि वह मेरी हत्या करना चाहता था या एवं कहीं ना कहीं उसकी संलिप्तता मिनी गन फैक्ट्री से भी हो सकता है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

घटना की निंदा करता हूँ : विकास

घटना की सूचना पर मंगलवार शाम पहाड़पुर पहुंचे नप उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। घटना की कड़ी निंदा करते हैं‌। जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम देने का काम किया है। उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की हम मांग करते हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे थाना के दरोगा कामाख्या नारायण पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

इधर पूरे मुद्दे पर रितेश रंजन ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही नगर परिषद के भट्टा टोला में अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात को रखा था, जिसे लेकर वह युवक आक्रोशित था और जान मारने की नियत से ही उसे रोका।