सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये इस तरह का दिया गया बयान : मृणाल कामेश

सहरसा/ गत दिनों बीजेपी नेता सह पूर्व मंत्री छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू के द्वारा कांग्रेस ने राहुल गांधी के विरुद्ध किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश ने किया जबकि अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीरज निराला ने किया।

इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी और आजादी में सबसे अग्रणी भूमिका निभाने वाली पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी नेता का आपत्तिजनक टिप्पणी अशोभनीय है। उनकी ये टिप्पणी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। उनकी सोच की सच्चाई जनता के सामने खुद आ गई, वो गोडसेवादी से ग्रसित है।

वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये इस तरह का घटिया बयान देना उनकी पुरानी आदत रही है। उनको मंथन करने की जरुरत है कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार इस देश के लिय दो-दो शहादत दिये है उसके खिलाफ इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चित रूप से उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए।

मौके पे मौजूद सहरसा विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अध्यक्ष आरज़ू खान, मो शकील, मो अल्ताफ, मो शाहिद, दाऊद, नितीश, मो शमशेर, मो महबूब अली, मो मनुउर, अनिल, गुलज़ार, ब्रजेश, सोनू, अजित, इरशाद, नरेश, शहबाज, धर्मवीर, शंकर, कौशर, सकील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।