तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन निकलेगी भव्य शिव विवाह रथ यात्रा
  • मटेश्वर महोत्सव को गत वर्ष ही मिला था सरकार महोत्सव का दर्जा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के बलवाहाट कांठो स्तिथ प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में 18 फरवरी से 20 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय मटेश्वर महोत्सव को लेकर कलाकारों का चयन कर लिया गया है। इस बार महोत्सव में लोक गीत गायिका सह प्लेबैक सिंगर कल्पना पटवारी व इशरत जहां सिरकत कर रही है।

कल्पना पटवारी, प्लेबैक सिंगर

मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर दोपहर बाद शिव विवाह झांकी निकलेगी जो विभिन्न रास्तों से होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त होगा।

इशरत जहां, लोक गीत गायिका

उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को राजकीय मटेश्वर महोत्सव का शानदार उद्घाटन किया जाएगा। इसके उपरांत गीत संगीत का आयोजन किया जाएगा जो रात दस बजे तक चलेगा। पहले दिन अन्य कलाकारों के साथ कल्पना पटवारी का मुख्य कार्यक्रम होगा। वहीं दूसरी दिन कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा शानदार झांकी की प्रस्तुति उपरांत देर शाम मसहूर गायिका इशरत जहां का शानदार कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। महोत्सव व महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : प्रसिद्ध मटेश्वर महोत्सव को मिला राजकीय महोत्सव का दर्जा