एग्रिमेंट की काटी गई राशि वापस करने के लिए मांगी गई थी रिश्वत

सहरसा – सहरसा में लगातार निगरानी विभाग भ्रष्ट कर्मीयों पर शिकंजा कस रही है। गत दिनों राजस्व कर्मचारी के गिरफ्तारी के बाद आज पीएचईडी के लेखा पाल की गिरफ्तारी 56 हजार रुपए घूस लेते की गई है।

सहरसा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ को सहरसा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। निगरानी की छापामारी की खबर मिलते ही सहरसा में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि आवेदक मणि भूषण कुमार ने 4 जनवरी को ही निगरानी ब्यूरो में शिकायत करते हुए कहा था कि लेखा पदाधिकारी आरोपी करुणानिधि सौरव एकरारनामा के तहत काटी गई राशि वापस करने के लिए रिश्वत मांग रहा है। निगरानी ने सत्यापन में आरोप को सही पाया।

इसके बाद निगरानी के खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। छापेमारी में करुणानिधि सौरभ को 56 हजार रुपए रिश्वत लेते कार्यालय कक्ष से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब भागलपुर स्थित निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा‌।