शैक्षणिक विकास के लिये अपनी जमीन दान देकर धर्मी बाबू ने किया मिशाल कायम : सांसद

सहरसा/राजा कुमार – सहरसा जिले के सत्तर पंचायत स्थित विंदा-धर्मी प्राथमिक विद्यालय सहरबा में बुधवार को शिक्षाविद् समाजसेवी दिवंगत धर्मी मंडल की 81 वीं जन्मतिथि पर प्रतिमा अनावरण सह जयंती समारोह का आयोजन किया। सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य अतिथियों ने धर्मी मंडल की प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक विष्णुदेव यादव के अध्यक्षता में संचालित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुये सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि गॉंव के विकास में जिन लोगों ने योगदान दिया। निश्चित रूप से वह महान व्यक्ति थे।

धर्मी मंडल, फाइल फोटो

दिवंगत धर्मी मंडल ने सहरबा गॉंव के लोगों का शैक्षणिक विकास के लिये अपनी बहुमूल्य संपत्ति सरकार को दानपात्र दिया। इस जमीन पर सरकारी विद्यालय की स्थापना हुई है और यहां के लोगों का शैक्षणिक स्तर ऊपर उठ रहा है। ऐसे महान पुरुषों के सामाजिक योगदान को भावी पीढ़ी सदा याद रखेगी और अन्य लोगों के प्रेरणा स्रोत बनेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमीन दान देने वाले दाताओं के सम्मान में उनके इच्छानुसार विद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की थी। जो सहरबा गॉंव में देखने को मिला है। उन्होंने कहा शिक्षित समाज होगा तो विकास भी उसी अनुरूप होगा। धर्मी मंडल हमेशा हमलोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

वहीं विधायक गूँजेश्वर साह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मी मंडल के सकारात्मक सोच से इस गॉंव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई है। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को परखा था। शिक्षा पाने में हुई कठिनाइयों को झेले थे। इस सोच की उपज विंदा-धर्मी प्राथमिक विद्यालय है।

पूर्व विधायक अरुण कुमार ने कहा कि धर्मी मंडल शिक्षा प्रेमी व समाजसेवी व्यक्ति थे। उन्होंने गॉंव के विकास में अहम योगदान देकर कीर्तिमान स्थापित किये है। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा सत्संग प्रवचन व भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

इस कार्यक्रम में डॉ गौतम कृष्ण, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला महासचिव रंजीत सिंह बबलू, किशोर कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रणधीर यादव, पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद, पिंटू कुमार, विनोद झा, ग्रामीण लालबहादुर कुमार, मनोज यादव, किशोर यादव, शिवो यादव, बेचन यादव, शंकर यादव, वकील यादव, भूपेंद्र यादव, रतन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।