पार्षद मुजाहिर आलम, मो. कासीफ ने कहा है यह जनप्रतिनिधि का है अपमान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके आसन पर बिना बिठाए कार्यक्रम से चले जाने पर वार्ड पार्षद बिफर गए।
जानकारी मुताबिक शुक्रवार को अध्यक्ष फसीहा खातून और उपाध्यक्ष इंदु भगत को शपथ के उपरांत अपर समाहर्ता द्वारा आसन पर बिठाने का वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद मोजाहिर आलम और वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद कासिफ आलम उर्फ गोबदा द्वारा बार – बार अनुरोध किया गया। लेकिन अचानक अपर समाहर्ता के चले जाने के बाद दोनों वार्ड पार्षद बिफर गए।
इस मौके पर वार्ड पार्षद मोजाहिर आलम ने कहा कि अपर समाहर्ता के विलंब से आने के कार्यक्रम शपथ ग्रहण विलंब से शुरू हुआ और अपर समाहर्ता का बिना समापन कराये इस प्रकार चले जाना गलत है। यह ब्यौरोक्रेसी है। यह एक प्रकार से जनप्रतिनिधि का अपमान है।
वही वार्ड पार्षद कासिफ आलम ने कहा कि बिना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को आसन पर बिठाये अधिकारी का चले जाना दुखद है। शपथ ग्रहण के बाद कई बार बोला भी गया लेकिन उस पर ध्यान नही दिया गया। वही दोनो वार्ड पार्षदो के बिफरने पर ईओ केशव गोयल ने सभागार में पहुंच कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके कार्यालय में ले जाकर आसन पर बिठाया गया।
● लगी रही भीड़ : शुक्रवार को नप कार्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण के दौरान अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। शपथ ग्रहण कक्ष में सुबह सवेरे से ही नव – निर्वाचित शहरी निकाय के जनप्रतिनिधियों के समर्थक भरे दिखे। जिस कारण सभी को परेशानी होती दिखी। वही शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर फूल – माला विक्रेताओं की शुक्रवार को बल्ले – बल्ले रही। नप कार्यालय गेट पर फूल – माला दुकानों से जनप्रतिनिधि के समर्थक जनप्रतिनिधि को माला खरीद कर पहनाते दिखे और माला पहन जनप्रतिनिधि गदगद दिखे।