जल्द 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की होगी शुरुआत : डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के बरहकुरवा गांव स्थित कलमी इंस्टीच्यूट ऑफ़ नर्सिंग में वर्ष 2021-23 के छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि मो. हस्सान आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, समाजसेवी उपेन्द्र प्रसाद यादव, संस्था के डायरेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, संस्था के चैयरपर्सन डेजी कुमारी, प्रिंसीपल मनोज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर कलमी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर श्री ब्रह्मदेव प्रसाद यादव ने बताया कि यहां एएनएम कोर्स के साथ साथ 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भी खुल रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज की व्यवस्था किया गया है। इस हॉस्पिटल को माँ कलमी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल के नाम से जाना जाएगा।
ये भी पढ़ें : कलमी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि मो. हस्सान आलम ने इस मौके पर कहा कि यह संस्थान हमारे आसपास के गांवों वालों के लिए एक वरदान है। उन्होंने इस संस्थान के डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बंजर भूमि पर ये संस्थान और हॉस्पिटल खोल कर बहुत ही पूण्य का काम किये है। उनकी मेहनत, लगन कि सराहना की।
संस्थान की चेयरपर्सन डेज़ी कुमारी ने मुख्य अतिथि एवं आंगतुक का अभिवादन करते हुए कही कि 100 बेड का हॉस्पिटल के खुलने से बच्चो से लेकर बूढ़ों तक को इलाज का लाभ मिलेगा। प्रिंसिपल मनोज यादव के हाथों से 2021-23 सत्र की छात्राओं को कैण्डल जलाकर लैंप लाइटिंग का रश्म अदा किया गया। वहीं चेयरपेर्सन ने सभी छात्राओं केप पहना कर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी 2021-23 और 20-22 की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
चलते चलते ये भी देखें :