उद्घाटन मैच में भोरहा ने द्वारिका टीम को हराया
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी स्कूल के मैदान में गुरुवार को युवा क्रिकेट क्लब द्वारिका सिमरी के द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सह उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, पूर्व मुखिया ललन यादव, पार्षद पवन केशरी एवं समाजसेवी चंदन शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं बल्लेबाजी कर किया।
मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में ग्रामीण इलाको के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। अगर बेहतर मंच मिला तो यहां के युवा गांव, समाज एवं बिहार का नाम ऊंचा कर सकते हैं। पूर्व मुखिया ने कहा की क्रिकेट का मैच खेल की भावना से खेलें। ग्रामीण क्षेत्र में भी क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है।
तत्पश्चात भोरहा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच को जीता। वहीं द्वारका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर 4 गेंद में 125 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच निहाल को घोषित किया गया। कमेंटेटर कुंदन एवं रहबर ने की जिम्मेवारी निभाई। वहीं अंपायर के रूप में बीरबल एवं मिथुन कर रहे थे।
आयोजक रणवीर शर्मा, अजय कुमार, सहित वकील बढ़ई, डोमी पोदार, मन्नू, सोनू, सुजीत, नरेश पोदार, विलाश शर्मा, कुंदन वालो, अमित सहित क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद उठाया।