मुखिया विनय यादव ने विजेता टीम को ट्राफी किया प्रदान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा गांव में रामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला घौड़दौर और कांठो टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कांठो टीम ने घौड़दौर टीम को क्षेत्ररक्षण करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते कांठो टीम ने 14.5 ओवर में 115 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी मे घौड़दौर की टीम ने 18.3 ओवर में एक विकेट से जीतकर मैच अपने नाम किया।
इस मौके पर मुखिया विनय कुमार ने विजेता टीम को एलइडी टीवी और उपविजेता टीम को साइकिल देकर सम्मानित किया। मुखिया विनय कुमार यादव ने कहा कि खेल हम सभी के प्रतिदिन के जीवन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है।
उन्होंने कहा कि खेल का वातावरण खिलाड़ियों के लिए बहुत ही प्रतियोगी और चुनौतिपूर्ण हो जाता है। इसलिए वे चुनौतियों को सामने रखकर उन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वही मैच में मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार घौड़दौर टीम के खिलाड़ी राज को दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में बबलू कुमार व लालू कुमार ने किया। उद्घोषक जितेंद्र कुमार और स्कोरर प्रमोद कुमार व अभिनंदन कुमार ने किया। मौके पर संतोष कुमार सिंह, छेदन यादव, विपिन यादव आदि मौजूद रहे।