महा-शिवरात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा भुनेश्वर धाम मंदिर में नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आए। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र व पुष्प अर्पित किया।

पुरोहित ज्योतिष झा ने इस मौके पर बताया कि हिन्दू धर्म में नरक निवारण चतुर्दशी का अपना अलग महत्व है। इस दिन बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने से कई पापों से छुटकारा मिलता है। आज दूर दराज से श्रद्धालु यहां आएं और बड़े मन से पूजा अर्चना किया।

वहीं फरवरी महीना में होने वाले महा शिवरात्रि को लेकर बाबा भुनेश्वर धाम मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आसपास के कई गांवों के ग्रामीण सहित कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद हुए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया टंडन पुरूषोत्तम ने बताया कि इस बार भव्य महा शिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए व्यापक रूप रेखा तैयार की गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी सभी वरीय अधिकारियों को सुचित किया जाएगा। सुरक्षा व आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए पुरी मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार वर्मा, नवीन कुमार वर्मा, भागवत प्रसाद सिंह, रामदेव प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, पूर्व पंचायत समिति संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।