पूसी पूर्णिमा के मौके पर पप्पू यादव ने तीन दिवसीय मेला का किया उद्घाटन
  • शिवेश मिश्रा व सलोनी पांडे के गीत-संगीत पर सर्द रात में भी झुमते रहे दर्शक 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार में जाति की गणना हो रही है अच्छी बात है लेकिन इसके साथ – साथ बेरोजगारों की भी गणना होनी चाहिए। बेरोजगारी जब तक रहेगी, गरीबी जब तक रहेगा, तब तक हम कोई गणना कर ले परिवर्तन नहीं कर सकते है। नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे समाधान यात्रा एक अच्छा चीज है।

उक्त बातें जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने शनिवार को प्रखंड के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत स्थित कुमेदान टोला में पूसी पूर्णिमा के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन पहले फीता काट व उसके बाद दीप प्रज्वलित कर किए जाने के बाद आमजनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेला ना केवल मनोरंजन का साधन है अपितु ज्ञान वर्धन के साधन भी कहे जाते हैं।

हर मेले का इस देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परंपराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण है कि मेले जनमानस में एक अपूर्व उल्लास उमंग तथा मनोरंजन करता हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जाति जनगणना एक अच्छी शुरुआत है लेकिन इसके साथ ही उसमें बेरोजगार लोगों की जनगणना अलग करनी होगी। बेरोजगारी जब तक रहेगी गरीबी जब तक रहेगा तब तक हम कोई गणना कर ले परिवर्तन नहीं कर सकते है।

जाति जनगणना के आधार पर हमें देखना होगा कौन सी जाति का बेरोजगार है और कौन जाती सबसे ज्यादा गरीब है। कौन सी जाति आर्थिक रूप से कमजोर है। कौन सी जाति को राजनीतिक और सामाजिक रूप से न्याय नहीं मिला। हमें उनको अवसर देना होगा।

वही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर बोले कि समाधान यात्रा एक अच्छी चीज है। सरकार के मुखिया को अपने प्रजा के लिए क्या चाहिए। प्रजा पर किसी तरह का बोझ न पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए। हम नीतीश जी से चाहेंगे कि आज बिहार को सबसे ज्यादा गरीबी, पलायन, शिक्षा आदि पर ज्यादा ध्यान दे। राज्य में ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्रियां लगे जिससे रोजगार का सृजन हो।बिहार में अधिक से अधिक पूंजी निवेश हो।

उद्घाटन उपरांत पूसी पूर्णिमा मेले के दूसरे दिन लोक गायक शिवेश मिश्रा, गायिका सलोनी पांडे एवं अन्य कलाकारों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को एक से बढ़कर एक गीत-संगीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया मो. मसीर आलम की अध्यक्षता एवं मेला समिति के सचिव उत्तम कुमार के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में हैदर अली, सलाउद्दीन, मो. शकील अहमद, मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव, बिट्टू कुमार, परमानंद यादव, राजीव कुमार, बेचन भगत, रितेश यादव, बबलू कुमार, वरुण यादव, रूपेश कुमार, अजय कुमार, अमर गांधी, मनीष कुमार, शशि यादव, इंदल यादव, सुमित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें :