अब तक पांच नामजद में दो ने न्यायालय और दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एक अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) नगर क्षेत्र में गत दिनों हुई सीरियल फायरिंग मामले में पांच नामजद आरोपी में अबतक दो ने न्यायालय में एवं दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एक नामजद आरोपी के न्यायालय में आत्मसमर्पण बाद शुक्रवार को दो नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं एक अन्य ने सहरसा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
जानकारी मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर के नगर क्षेत्र में हुए सीरियल फायरिंग को लेकर बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या 647/ 22 दर्ज की गई थी। जिसमे पांच अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दबिश बनाई हुई थी। जिस दबिश के कारण एक अभियुक्त राजा कुमार ने गुरुवार को सहरसा न्यायलय में आत्म – समर्पण कर दिया था। वही पुलिस ने फरार रहने की स्थिति में सहरसा न्यायालय से गैर – जमानतीय वारंट भी प्राप्त कर लिया था और बचे अपराधियों के घर जल्द ही कुर्की – जब्ती की कार्यवाई की जानी थी।
लेकिन उससे पूर्व ही कांड के एक नामजद अभियुक्त सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी कामो यादव के पुत्र श्याम कुमार ने शुक्रवार को सहरसा न्यायालय में आत्म – समर्पण कर दिया । वही कांड के दो अभियुक्त सलखुआ थाना क्षेत्र के ही उटेसरा निवासी घनश्याम यादव का पुत्र सचिन कुमार और गोसपुर निवासी राजू यादव का पुत्र बेचन कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
बांकि बचे कांड के एक अभियुक्त सलखुआ थाना के ही टेंगराहा गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र गुड्डू कुमार के फरार रहने की स्थिति में विधिवत कुर्की – जब्ती की अधिपत्र प्राप्त करते हुए शीघ्र कुर्की – जब्ती की जानी है।
बतातें चले कि अभियुक्त श्याम कुमार का न्यायालय में आत्म – समर्पण और सचिन कुमार , बेचन कुमार की गिरफ्तारी की जाने की बात पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है।
ज्ञात हो कि बीते 24 नवंबर की देर शाम दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों द्वारा नगर क्षेत्र के मुरली चौक, उच्च विद्यालय के समीप हवाई फायरिंग करते हुए रानीबाग – पुरानी बाजार सड़क मार्ग पर स्थित रॉयल लाइन होटल के समीप भी फायरिंग कर हॉकी स्टीक से होटल के क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
इसके बाद 25 नवंबर की देर शाम इन्ही अपराधियो द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से नगर के मुरली चौक, काली मंदिर चौक पर चलती बाइक से फायरिंग करते हुए मल्लिक टोला के रास्ते मुख्य बाजार में प्रवेश कर शिव मंदिर के निकट, दुर्गा मंदिर के निकट और पोस्ट ऑफिस गली के पास चलते बने।
जिसे लेकर बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित दरोगा ज्वाला प्रसाद के बयान पर बाइक सवार पांच बदमाश राजा कुमार, सचिन कुमार, बेचन कुमार, श्याम कुमार और गुड्डू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिक दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी गई थी।