दो पूर्व अध्यक्ष चुनाव हारे, दो पार्षदों ने लगाई जीत की हैट्रिक, पति-पत्नी दोनों जीते 
  • 28 वार्ड में 15 महिला प्रत्याशी ने जीत का लहराया परचम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) मंगलवार को सहरसा जिला मुख्यालय स्थित मतगणना में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद से 15 महिलाओं ने जीत का परचम लहराया। कुल 28 वार्डो में 15 वार्डो में महिलाओं ने अपना दबदबा साबित किया। वही वार्ड संख्या 28 से तीसरी बार कलावती देवी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। इधर 13 पुरुष उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की। वार्ड संख्या 26 से विकास कुमार ने भी हैट्रिक जीत दर्ज की है।

जीत बाद खुशी के आंसू, विजयी प्रत्याशी दिनेश मालाकार

पति – पत्नी विजयी : मंगलवार को हुए मतगणना के उपरांत वार्ड संख्या 26 से पति – पत्नी दोनों ने जीत दर्ज की। वार्ड संख्या 26 निवासी इंदु भगत ने उपाध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में 6998 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुई। वही विकास कुमार ने 247 मत प्राप्त कर विजयी हुए। इंदु भगत और विकास कुमार पति – पत्नी है। दोनो सीट से जीत के बाद समर्थकों का पति – पत्नी को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

विजयी पति-पत्नी

दो पूर्व अध्यक्ष चुनाव हारे : मंगलवार को मतगणना के बाद सिमरी बख्तियारपुर के दो पूर्व नगर अध्यक्ष ने हार का मुंह देखा। सिमरी बख्तियारपुर नगर की प्रथम अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता ने अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षद पद दोनो से हार का सामना किया। अध्यक्ष पद से सीमा गुप्ता को 301 मत प्राप्त कर हार गई। वही वार्ड से 303 मत प्राप्त कर हार गई। बात करे पूर्व नगर अध्यक्ष रौशन आरा की तो ये अध्यक्ष पद से 1627 मत प्राप्त कर हार गई। वो पांचवें स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव परिणाम : मात्र 95 मत प्राप्त कर पार्षद बनीं नसीमा खातून

जीत की खबर सुन रो पड़े वार्ड पार्षद : मंगलवार को सहरसा जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक वार्ड पार्षद जीत की खबर सुनते ही फफक – फफक कर रोने लगा। जानकारी मुताबिक नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद उम्मीदवार दिनेश मालाकार अपने चुनावी परिणाम को जानने के लिए सुबह सवेरे ही जिला स्कूल पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव : फसीहा खातून अध्यक्ष तो इंदू भगत बनीं उपाध्यक्ष

जैसे ही दिनेश मालाकार के जीत की घोषणा हुई वैसे ही विजयी उम्मीदवार दिनेश मालाकार फफक – फफक कर रोने लगा। दिनेश मालाकार को रोने से उनके समर्थको के भी आंख में आंसू आ गए। आसपास के समर्थकों ने जैसे – तैसे विजयी उम्मीदवार को चुप कराया। दिनेश मालाकार ने शकील आलम को हार का स्वाद चखाया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मैं चुनाव हारा नहीं, मुझे हराया गया : रितेश रंजन