कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न
- त्रिकोणीय मुकाबला में फंसा रहा है अध्यक्ष का चुनाव, ललीता रंजन रही दूसरे स्थान पर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर निकाय चुनाव के तहत मंगलवार को सहरसा जिले के जिला स्कूल सहरसा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर मो हस्सान आलम की पत्नी फसीहा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललीता रंजन को 224 मतो से पराजित किया। वही उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार विक्की की पत्नी इंदू भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सबाना प्रवीण को 1824 मतों से पराजित किया।
इससे पूर्व जिला स्कूल स्तिथ मतगणना केन्द्र पर सुबह सबेरे से ही प्रत्याशियों के समर्थक व काउन्टींग एजेंट पहुंचने लगे। ज्यो-ज्यो दिन चढता गया परिणाम आने लगें। परिणाम आने के साथ समर्थक एक दुसरे को जीत की बधाई देते हुए अबीर गुलाल लगाते नजर आए। बड़ी संख्या में मतगणना केन्द्र के आगे समर्थकों की भीड़ लगी रही।
वही अगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष परिमाण पर बात करें तो जैसा कि पहले भी अनुमान लगाया जा रहा था कि यहां अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय टक्कर है वह सही साबित हुआ। पल पल परिणाम बदलते रहे। अंततः फसीहा खातून विजयी घोषित हुई। वहीं उपाध्यक्ष पद पर शुरू से ही इंदू भगत बढ़त बनाएं रखी और अंततः वह विजयी हुई।
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में खड़ी फसीहा खातून को कुल 7111 मत प्राप्त हुए वहीं ललीता रंजन रंजन को 6887 मत एवं मीनू लता को 6443 मत प्राप्त हुआ। वही आशरफुन निंशा को 2552 मत, निवर्तमान अध्यक्ष रौशन आरा को 1627 मत, बबीता देवी 1069 मत, राजद नेता हेलाल असरफ की पत्नी साहीन खातून को 638 मत, पुर्व मुखिया पुनम देवी को 575 मत, नेहा रानी को 517 मत संजना कुमारी को 419 मत, सीमा कुमारी गुप्ता को 301 मत एवं लीला देवी को 285 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार फसीहा खातून अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललीता रंजन को 224 मतों से पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
अगर बात उपाध्यक्ष पद की तो पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार भगत की पुत्र वधू व निर्वतमान उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की की पत्नी इंदू भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सबाना प्रवीण को 1824 मतों से पराजित किया। इंदू भगत को 6998 मत, सबाना प्रवीण को 5174 मत प्राप्त हुए। वही तीसरे स्थान पर रमा देवी को 3306 मत, मंजू देवी को 2422 मत, समां प्रवीण को 2001 मत, सुलेखा देवी को 1752 मत, साबरी बेगम को 1491 मत, वीना देवी को 1450 मत, रोमा कुमारी 1350 मत, रेखा देवी 1279 मत वही अनिता देवी को 1201 मत प्राप्त हुए।
यहां बतातें चले कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 28 वार्डों में 18 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 39750 मतदाताओं में करीब 70.53 प्रतिशत हुआ था। अध्यक्ष पद के लिए 11 एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे।