सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र की घटना, जख्मी अस्पताल में भर्ती 

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) दो पक्षों में हुई मारपीट में बीच – बचाव करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मामला सोमवार दोपहर का है।

जानकारी मुताबिक बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नगर परिषद सिमरी क्षेत्र के ढाब गांव में सोमवार दोपहर बाद हुई मारपीट एक 62 वर्षीय वृद्ध कैलू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में चल रहा है।

अस्पताल में इलाज के दौरान ढाब गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी जख्मी कैलू यादव के पुत्र सुरेश यादव ने बताया कि  रविवार को नगर परिषद चुनाव के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर गांव में ही मारपीट हो गई थी। जिसका बीच – बचाव मेरे द्वारा और ग्रामीणों के सहयोग कर दिया गया था।

सुरेश यादव ने इलाज के दौरान बताया कि मेरे रिश्तेदार में एक व्यक्ति का देहांत हो गया था। उसी रिश्तेदार के यहां दाह – संस्कार में जा रहा था कि अचानक कारी यादव सुगेलाल यादव, बजरंग यादव सहित अन्य लोग अचानक आया और बिना कुछ पूछताछ किए लाठी डंडे और रड से मारपीट करने लगा।

मारपीट के दौरान मेरा सिर फुट गया। जख्मी हालत में मुझे स्वजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।