पहले मुकाबले में ऐनी ने सरोजा को पांच विकेट से किया पराजित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के ऐनी गांव में सात दिवसीय आर सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महम्मदपुर पंचायत के मुखिया विनय कुमार यादव ने फीता काटकर किया। पहले मैच में ऐनी टीम ने सरोजा को पांच विकेट से पराजित किया।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन के उपरांत मुखिया विनय यादव ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूनामेंट समय समय पर होना चाहिए जिससे कि ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
उद्घाटन उपरांत पहला मैच सरोजा और ऐनी के बीच खेला गया। जिसमें ऐनी टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरोजा की टीम ने 15 ओवर 2 बॉल में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाकर 122 रनों का लक्ष्य ऐनी टीम को दिया।
जवाब में उतरी एनी की टीम ने महज 10 ओवर में ही 122 रनों का लक्ष्य प्राप्त करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैच में निर्णायक के रूप में रॉकी सिंह और आशीष सिंह रहे और एस्कोलर रोहित सिंह उद्घोषक के रूप में मंजेश और सुमित ने अपना योगदान दिया।
इस मौके पर टूर्नामेंट को सफल बनाने में वार्ड सदस्य संतोष कुमार सिंह, आयुष कुमार, शिवेश कुमार, रोहन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मैच देखने के लिए मैदान के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शक हर चौके छक्के में ताली बजा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते नजर आए।