पीड़ित महिला ने कहा हमने किसी को रूपए नहीं किए ट्रांसफर, फिर भी निकल गए रूपए
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव के एक महिला के अकाउंट से साइबर फ्रॉड ने करीब एक लाख रुपये की निकासी का मामला उजागर हुआ है।
पूरा मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव का है। सकरौली वार्ड संख्या 2 निवासी किशोर राय की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बख्तियारपुर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि सरडीहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मेरा खाता से साइबर फ्रॉड के द्वारा एक लाख छह हजार बारह सौ तीन रुपये की निकासी कर ली गई। उन्होंने कहा कि जिस अकाउंट में मेरा पैसा ट्रांसफर हुआ है। वह बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेरे खाता से 10 अप्रैल 2021 से 6 अक्टूबर 2022 तक पैसा निकाला गया। सारा पैसा बिहरा थाना के क्षेत्र के जनार्दन साह के खाते में गया है। जबकि मैंने रुपये निकासी नहीं की और ना तो कभी विपक्षी जनार्दन साह के खाते में भेजी हूं। बिना कोई ट्रांसफर किए साइबर फ्रॉड करके मेरे उक्त खाता से अवैध रूप से निकासी कर लिया गया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।