बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल
  • 53 मतदान केंद्र पर 39 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर में नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। आगामी 18 दिसंबर को प्रथम चरण में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में मतदान होना है। इस कारण सभी उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के दौरान प्रत्याशियो के बयानों के तीर भी चलने लगे है।

इसी कड़ी में बीजेपी नेता रितेश रंजन ने सिमरी बख्तियारपुर को सीमांचल ना बनाने का विवादास्पद बयान चर्चा में है।

जानकारी मुताबिक नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद से भाग्य आजमा रही ललिता रंजन के पुत्र बीजेपी नेता रितेश रंजन इन दिनों जोर – शोर से माँ के चुनावी प्रचार में लगे है। प्रचार के दौरान हर रोज रितेश रंजन नप क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में छोटी – छोटी सभाएं भी कर रहे है।

इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर को अररिया – किशनगंज बनाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी नेता ने अपने संबोधन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपलोग ऐसे लोगो को पद देते है, जिन्होने आज तक ना समाज सेवा का काम किया और ना ही घर से निकल कर गरीब – गुरबो को देखने का काम किया।

यह बहुत ही सिमरी बख्तियारपुर का दुर्भाग्य है। इसलिए एक ही परिवार को चुनने से बचे। यह आपके सोचने का समय है। इसे अररिया और किशनगंज बनने से बचाईये।

भाषण का वीडियो वायरल : बीजेपी नेता रितेश रंजन का विवादास्पद बयान गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खुद बीजेपी नेता ने भी इसे अपने इसे सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला है। बयान सामने आने के बाद कुछ यूजर्स इसे सही तो कुछ इस तरह के बयान देने से परहेज करने की बीजेपी नेता को सलाह दे रहे है।

इस संबंध में बीजेपी नेता रितेश रंजन से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार जातीय जनगणना करा संख्या के अनुसार हिस्सेदारी देने की बात करती है। ठीक उसी प्रकार सिमरी बख्तियारपुर का एक बड़ा वर्ग है, जनप्रतिनिधि हिस्सेदारी के मामले में अपने इस अधिकार से कोसो दूर हो चुका ह। चुनावी दांव – पेंच के जरिये सामाजिक असंतुलन पैदा किया जा रहा है और सीमांचल बनाने का प्रयास जारी है। मैने वस्तुस्थिति से लोगो को अवगत कराया है। जिसमें कोई गलत बात नही है।

39 हजार मतदाता करेंगे फैसला : आगामी 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के कुल 39 हजार 750 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमे पुरुष 20 हजार 630, महिला 19 हजार 117 तथा तृतीय लिंग 3 है। वही कुल मतदान केंद्र की संख्या 53 है। चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों के अधिकतम खर्च सीमा मुख्य पार्षद व उप पार्षद के लिए 60 हजार तथा प्रत्येक वार्ड पार्षद के लिए 40 हजार रुपये निर्धारित है। नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 12 तथा उपाध्यक्ष 11 उम्मीदवार मैदान में है।