सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नं 15 स्थित रानीबाग के समदर्शी निवास पर नगर परिषद चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नेता रितेश रंजन द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक में चुनावी हार के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले पांच सालों में एक मजबूत विपक्ष बन कर सिमरी बख्तियारपुर की आमजनों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद भंग, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का पावर खत्म

बैठक को संबोधित करते हुए रितेश रंजन ने कहा कि मेरी माँ नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद से उम्मीदवार थी। जिसका जनता ने जमकर समर्थन किया। लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें हराने के कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि हमने कार्यकर्ताओ के मौजूदगी में चुनावी हार की समीक्षा की और इस बैठक का सबसे बड़ा उद्देश्य यह भी है कि हम अब विपक्ष में है।

अब हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण आदि में जो घूसखोरी है उसके खिलाफ हम आवाज बुलंद करेंगे। अब हम बैठने वाले नही है।‌इसलिए जिन्हें कुर्सी मिली है वह पारदर्शी तरीके से काम करे। घूसखोरी के खिलाफ हम मजबूत तरीके से लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के विकास में जो भी कमियां होंगी उसके लिए सत्ता में बैठे लोगों को अवगत कराते रहेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि हम लोग चुनाव के वक्त ही काम करने वाले लोग नही है। चुनावी हार के बावजूद समाज के लिए कार्य करने का सिलसिला जारी है। साथ ही संगठन को मजबूत किया जाएगा।

इस मौके पर अरबिंद भगत, मंगल मुखिया, सुमित गुप्ता, विभूति पोद्दार, सर्वेश साह, निर्मल ठाकुर, बबलू कुमार, सुभाष चंद्रा, बूटन मिस्त्री, बबलू साह, प्रदीप गुप्ता, गणेश मिस्त्री, प्रमोद भगत, सुभाष भगत, सन्नी श्रीवास्तव, राकेश सिंह, रौशन राज, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Horoscope Today 25 December 2022: वृष, मिथुन, कन्या राशि वाले न करें ये काम, जानें जानें आज का राशिफल