पीड़ित व्यवसायी ने दो लोगों पर लगाया चोरी का आरोप
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ठंड के बढ़ोतरी के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में चोरी की घटना शुरू हो गई है। मुख्य बाजार अंतर्गत दुर्गा स्थान गली में एक बार फिर चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि बुधवार की अहले सुबह चोरों ने एक घर में घुसकर एक लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।
पीड़ित नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा स्थान गली निवासी संतोष कुमार ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना को दिए आवेदन में व्यवसायी संतोष कुमार मोदी ने कहा है कि बुधवार अहले सुबह करीब दो बजे सोए हुए थे। अचानक खटखटाहट की आवाज सुन कर नींद खुली तो देखा कि बगल का रूम खुला हुआ है।
वहीं रूम में रखा गोदरेज भी खुला हुआ था। इस दौरान रूम के बगल किनारे छुपा चोर घर वालो को देख घर में ही छिप गया। जब तक मैं पकड़ने की कोशिश किया तब तक सीढ़ी से तेजी से उतर चोरी के सामान को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद जब छानबीन किया तो देखा कि सोने का चैन, चांदी का जेवर, पायल और बिछिया सहित करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपए से अधिक का समान चुरा कर चोर फरार हो गया।
पीड़ित ने नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा स्थान गली निवासी स्व रतन साह के पुत्र चीकू कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा।