नगर क्षेत्र के भौरा छठ घाट पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत भौरा छठ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिवनंदन यादव, ललन कुमार, हस्सान आलम, विकास कुमार विक्की, निर्दोष यादव आदि ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर मैथिली पुत्र इंटरटेंमेंट के गायक – गायकी सहित नृतकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र – मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर ललन कुमार ने कहा कि छठ पर्व पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत अच्छी पहल है। छठ आस्था का महापर्व है और लोग इस पर्व को पूरी आस्था एवं स्वच्छता के साथ मनाते है। वही हस्सान आलम ने कहा कि छठ पर्व में सूर्य भगवान की पूजा होती है और वैज्ञानिक रूप से भी सूर्य का काफी महत्व है क्योंकि सूर्य के बिना इस दुनिया का संचालन संभव नही है।
कार्यक्रम में गायक जितेंद्र जीतू, राहुल सिंह, गायिका संजना पांडे ने देवा हो देवा.., माता जिनका नाम पुकारे वो किस्मत वाले होते है.., केलवा के पात पर.., तूने मुझे बुलाया शेरावालिये.., सामा खेलिए.. आदि गीतों से सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर उद्घोषक नीरज सानू, राजकुमार रंजन (ऑक्टा पैड), ऑर्गन गुलशन कुमार (ऑर्गन) संजय कुमार (नाल), दिलखुश कुमार (तबला), लालू यादव, नीतीश यादव, रौशन यादव, संतोष यादव, संतोष भगत, आशीष यादव, अंगद यादव, रविंद्र यादव, पवन यादव, राजा, अशोक शर्मा, मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे।