लगातार तीसरी बार चुनें गए अध्यक्ष, रायपुरा पंचायत भवन में चुनाव हुआ सम्पन्न
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) जदयू के संगठनात्मक चुनाव के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। तीसरी बार निवर्तमान अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुने गए।
पंचायत भवन में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं व डेलीगेट की बैठक में जिला पर्यवेक्षक राजकुमार शाह एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मुरारी कुमार सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रखंड जदयू अध्यक्ष के पद पर उपेंद्र सिंह कुशवाहा के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसे मौजूद डेलीगेट ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
निर्विरोध तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ लगातार तीसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी है उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अगुवाई में जदयू संगठन लगातार मजबूत हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नई पहचान दी है। उनके अगुवाई में बिहार की गौरव गाथा लगातार आगे बढ़ती रहेगी।
इस अवसर पर जदयू नेता ललन कुमार यादव ने कहा कि बेदाग छवि के उपेंद्र सिंह कुशवाहा जदयू संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। आशा है आगे भी इनकी अगुवाई में जदयू संगठन मजबूत होगा।
इस अवसर पर सोनवर्षा राज प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार रंजन, शिवनंदन यादव, रायपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन राम, भवेश कुमार भास्कर, ललित कुमार, सूर्य नारायण राय, भूपेंद्र नारायण यादव, उमेश राम, इंदल शर्मा, ब्रह्मदेव यादव, धर्मेंद्र राय, यशवंत सिंह पटेल, सुनील कुमार राय, सुजीत कुमार, विकास कुमार सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।