तृतीय मेधा प्रतियोगिता का आयोजन बाल दिवस के मौक पर की गई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन कोसी क्षेत्र के द्वारा रविवार को हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर व एमएनडी प्लस टू स्कूल चकभारो में तृतीय मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामसुंदर साहा ने कहा बच्चों में इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा से प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है। प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे छात्रों को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र पुरस्कार एवं मेडल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 9:00 से 12:30 तक ली गई। चकभारो स्कूल में आयोजित परीक्षा में ग्रीन भेली, ग्रीन क्रिसेंट चिल्ड्रेन एकेडमी पहाड़पुर, आर के रोज वेली सिमरी बख्तियारपुर के 256 छात्र-छात्राएं भाग लिया। जिसके केंद्र अधीक्षक मुकेश कुमार, सहायक केंद्र अधीक्षक विभीषण कुमार, अनुमंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर उल हसन तथा प्लस टू महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के शिक्षक अनिल कुमार, भगलू साहू, प्रीतम कुमार, सत्यम कुमार, कुमार सानू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।