रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से दहशत फैलाने के लिए की गई थी फायरिंग
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर में सड़क पर सीरियल फायरिंग के मामले में बख्तियारपुर थाना के अनि ज्वाला प्रसाद के बयान पर पांच अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
दर्ज प्राथमिकी में ज्वाला प्रसाद ने कहा है कि शुक्रवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान जैसे ही मुरली चौक पहुँचा तो वहां मौजूद लोग और स्थानीय दुकानदारों द्वारा बताया गया कि तीन मोटर साइकिल पर सवार सात अपराधी प्रवृति के युवकों ने स्थानीय दुकानदारों से रंगदारी वसूलने के नियत से हवा में गोली फायर कर दहशत फैलाते हुए काली मंदिर के पास भी हवा में गोली फायरिंग कर मल्लिक टोला की ओर भाग गए।
जब मल्लिक टोला के पास पूछताछ किया गया तो जानकारी मिली कि तीन मोटर साइकिल पर सात अपराधकर्मी मल्लिक टोला होते हुए सिमरी बख्तियारपुर बाजार की ओर गए है।जिनका पीछा करते हुए पोस्ट ऑफिस गली के पास पहुंचा। रात्रि और अंधेरा का फायदा उठा कर बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे।
जांच – पडताल के दौरान ग्रामीणों ने बताया एक दिन पूर्व भी गुरुवार की रात रानीबाग – पुरानी बाजार मार्ग स्थित रॉयल लाइन होटल के पास फायरिंग करते हुए इन्ही अपराधियो द्वारा होटल का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हो जाएगी। इस घटना में शामिल सभी अपराधियो का नाम – पता मालूम होने के बाद छापेमारी भी की गई। सभी फरार पाये गए।
इस संदर्भ में बख्तियार पुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना में शामिल पांच नामजद व दो अज्ञात अपराधियो पर केस दर्ज कर लिया गया है। पांच बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।