बुलाई गई बैठक को लेकर प्रचार होते हुए
बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल डीएसपी से मिल रहेंगे अपनी बात

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शुक्रवार की रात सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में हुई सीरियल फायरिंग के बाद सिमरी बख्तियारपुर में व्यवसायियों के बीच दहशत का महौल कायम है।‌ जिसको लेकर रविवार शाम बाजार के व्यवसायियों की एक बैठक बुलाई गई है।

बुलाई गई बैठक को लेकर प्रचार होते हुए

इस संबंध में जदयू नेता और व्यवसायी चंद्रमणी भगत ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर बाजार सहित विभिन्न जगह पर हुई फायरिंग से व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर एक बैठक बुलाई गई है।‌ बैठक बड़ी दुर्गा स्थान में रविवार शाम आयोजित की जा रही है। जिसमे सभी व्यवसायी के बीच संवाद कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगा। जदयू नेता ने कहा कि प्रशासन से इस संबंध में बातचीत हुई है। हम सभी प्रशासन से मांग करते है कि जल्द – से – जल्द घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये।

डीएसपी से मिलेगा बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल : गुरुवार और शुक्रवार रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पर बीजेपी इसे जंगलराज रिटर्न बता रही है।‌ इसको लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद से मुलाकात कर अपनी बात रखेगा। बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा कि घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उच्च अधिकारियों से मिल अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। साथ ही प्रशासन पुलिसिया गश्ती को बढ़ाते हुए इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसपर भी कार्य करे।