बदमाशों ने संचालक के कपड़े तक लिए उतार, बेहोश स्थित में गड्ढे में मिला पीड़ित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर – बलवाहाट सड़क मार्ग के भौरा गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को हथियार के बट से जख्मी कर 61 हजार रुपए लूट लिया। बदमाशों ने इतने पर पीड़ित को नहीं छोड़ा, उसके कपड़े तक उतार फरार हो गया। पीड़ित जख्मी, बेहोशी हालत में सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। जिसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलबाड़ा पंचायत के पूर्णवास निवासी पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक तेतर सहनी के पुत्र धनवीर कुमार सिमरी बख्तियारपुर के रानीहाट स्थित पीएनबी शाखा एवं उसी शाखा से भाई व भाभी के एटीएम व बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कुल 85 हजार निकाल। 24 हजार अपने बाइक के पैनल में बाकी 61 हजार रुपए अपने पास रख घर के लिए निकले।

जैसे ही वह पुरानी बाजार के समीप पहुंचे तो उसे अंदेशा हुआ कि उसका कोई पीछा कर रहा है तो वह एक होटल के समीप करीब पौने घंटा समय बीता, पुनः घर के लिए रवाना हुआ। जैसे ही वह भौरा काली मंदिर के समीप पहुंचा तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश ओवर टेक कर सीएसपी संचालक को रोक लूटपाट करने लगा।

इस दौरान बदमाशों व संचालक में हाथापाई होने लगा। इस दौरान पीछे से चार अन्य बाइक पर सवार चार और बदमाश पहुंच सीएसपी संचालक को पकड़ सड़क किनारे गड्ढे में लेकर चला गया। इस दौरान संचालक ने अपनी बाइक की चाबी गड्ढे में फेंक दिया। बदमाशों ने गड्ढे में संचालक को जमकर पिटाई कर 61 हजार रुपए नगदी लूट लिया इतना ही नहीं बदमाशों ने संचालक के सर्ट पैंट उतार, सिर्फ चड्डी पहने छोड़ दिया।

मारपीट के क्रम में संचालक पिटाई से बेहोश हो गया तो सभी बदमाश वहां से फरार हो गया। हालांकि इस दौरान हो रहे हो हल्ला के दौरान आसपास के ग्रामीण इधर उधर देखने पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में गड्ढे में पड़ा है। वहीं बगल में बाइक गिरा पड़ा है।

स्थानीय लोगों ने संचालक को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। वहीं डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए संचालक को सहरसा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।