बाजार में सड़क पर ट्रक खड़ी कर समान की अनलोडिंग गलत : एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनिशा सिंह और संचालन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने किया।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। साथ ही प्रतिमा के विसर्जन जुलूस का लाइसेंस पूजा समिति द्वारा लेना अनिवार्य है।‌ जिसमें विसर्जन रूट और बनाए गए नियमों का पालन समिति को करना होगा।

उन्होंने बैठक में सिमरी बख्तियारपुर में बड़े व्यापारियों के द्वारा ट्रक खड़ी कर समान अनलोडिंग करने पर जाम लगने पर नाराजगी व्यक्त की.उन्होंने कहा कि पर्व – त्योहार के मौके पर बड़े वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जो गलत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यापारियों के साथ एक बैठक कर जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रजक, ज़िला परिषद प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ पप्पू, शिव चंद्र यादव, अरविंद सिंह कुशवाहा, डॉ वकील यादव, मनोरंजन सिंह, काली पूजा मेला कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत, विवेक भगत, भाई भीएस, चांद मंजर इमाम, पुनपुन यादव, सुरेंद्र यादव, अरविंद गुप्ता, उत्तम लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।