सभी पदों के प्रत्याशियों ने बैठक कर जल्द चुनाव कराने की मांग
  • अगर जल्द चुनाव नहीं हुआ तो किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत हटिया गाछी स्थित काली मंदिर प्रांगण में नगर परिषद चुनाव में अपने भाग्य को आजमा रहे सभी पदों के प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्धारित मतदान तिथि के छह दिन पहले चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा स्थगित कर दिये जाने के  विरोध में सभी प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया। सभी प्रत्याशियों ने एक स्वर में कहा कि सारी तैयारी के बाद चुनाव आयोग द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया। इससे प्रत्याशी एवं आम मतदाता मर्माहित है।

अतः चुनाव आयोग एवं सरकार से अनुरोध है कि जल्द चुनाव कराया जाये। अन्यथा हमलोग बाध्य होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार एवं चुनाव आयोग की होगी। प्रत्याशियों ने कहा कि पूरे बिहार के नगर निकायो का कार्यकाल बहुत पहले ही पूर्ण हो चुका है।

इसलिए अब सरकार देरी न करते हुए जल्द से जल्द चुनाव की तिथि निर्धारित कर चुनाव सम्पन कराये।‌ ताकि विकास का कार्य जो प्रभावित हो रहा है वो प्रभावित नहीं हो।‌ इस मौके पर रितेश रंजन, संजय कुमार, किशोरी प्रसाद केशरी, गणेश मिस्त्री, प्रदीप गुप्ता, श्याम भारती, शिवचंद्र यादव, आफताब आलम, दिनेश रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे।