चिन्हित अतिक्रमित जमीन से अतिक्रमण खाली कराना प्रशासन के लिए होगा चुनौती
  • पहाड़पुर बाजार में 72 फीट चौड़ी बनेगी सड़क, पहले दिन हुआ था हंगामा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में पहले दिन हंगामा की भेट चढ़ गए अतिक्रमण मापी का मामला दुसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया। पुलिस बलों की मुस्तैदी के बीच सड़क की दोनों ओर अमीन द्वारा मापी कर अतिक्रमण को चिन्हित कर चिन्ह लगा दिया गया।

सड़क की उतर दिशा में कई पक्के मकान अतिक्रमण की जद में आ गया है। कई घरों में दस से पंद्रह फीट अंदर तक चिन्ह लगाया गया। अब प्रशासन के लिए चिन्हित अतिक्रमित जमीन से अतिक्रमण खाली कराना चुनौती होगी। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक जमीन खाली होती ताकि सड़क निर्माण कार्य शुरू हो सके।

यहां बताते चलें कि बुधवार को मापी करने पहुंचे अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अमीनों के साथ पहाड़पुर बाजार सड़क मार्ग के उत्तर भाग निवासी अशोक भगत और उसके सहयोगियों द्वारा मापी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया था।

जिसे को लेकर मजबूर होकर अंचलाधिकारी ने बख्तियारपुर थाना में अशोक भगत, विश्वजीत भगत, सोनू भगत, अमरदीप भगत, रघुनंदन गुप्ता, अमित गुप्ता, मिथिलेश कुमार, वीरू कुमार, सनोज मोदी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।

अतिक्रमण को लेकर सड़क के दोनों तरफ के बसे ग्रामीण दो पक्ष में बट गए थे। जिसे लेकर तनाव उत्पन्न हो गया था। इसके मद्देनजर अंचलाधिकारी रंजीत कुमार और थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार व भारी संख्या पुलिस बल की मौजूदगी में गुरुवार से पुनः सड़क की जमीन मापी शुरू की गई।