चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर वोट देकर उन्नत शहर बनानें का किया वादा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर प्रथम चरण का मतदान की तारिख ज्यों – ज्यों नजदीक आ रहा है प्रत्याशी अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में सभापति पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनमे एक नाम खम्हौती निवासी ललन यादव यादव की पत्नी मीनूलता का भी है।

सोमवार को मीनूलता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चला मतदाताओं को गोलबंद करते हुए अपने चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर वोट देकर उन्नत शहर बनानें में सहयोग की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें शासन व सत्ता चलाने का अनुभव है। अपने पति व स्वयं ग्राम पंचायत खम्हौती के शासन को चलाने का काम किया है।

यहां कि जनता ने पंचायत की बागडोर उनको व उनके पति ललन यादव की सौंपी थी जिस पर शत प्रतिशत खड़ा उतने का काम किया। वर्तमान में खम्हौती पंचायत को नगर में शामिल किया गया। वो सरकार के आदेश का पालन करते हुए नवगठित नगर परिषद की बागडोर संभालने के लिए जनता के बीच आई है, अगर यहां की महान जनता उन्हें शहर को उन्नत व सुन्दर बनानें की बागडोर देती है तो उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि एक स्वच्छ व सुन्दर शहर सिमरी बख्तियारपुर बन कर रहेगा।

मीनूलता ने अपने जनसंपर्क अभियान में मतदआओ से वादा किया कि अगर जनता ने उन्हें आर्शीवाद दिया तो भय मुक्त शासन दिखेगा। आज शह की जो हालत है वह किसी से छुपी हुई नहीं, पग-पग पर धुसखोरी व दलाली का माहौल कायम हो गया है उसे दूर करना उसकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने मतदाताओं से आगामी 10 अक्टूबर को अपने चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर वोट देकर उन्हें शहर की बागडोर संभालने का एक मौका देने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ कई नामचीन लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 5G रिचार्ज में कितना होगा खर्च? मुकेश अंबानी ने बताया- सस्ता या महंगा, कैसा होगा Jio का प्लान