बंगला, यूपी के नामचीन कलाकारों का लगा है जमघट, थोड़ी देर में शुरू होगा मैया जागरण
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटिया गाछी स्थित काली मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय काली पूजा मेला का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। सोमवार के मध्य रात्रि माँ काली का जन्मोत्सव साथ ही पूजा अर्चना शुरू हो गया। हालाकि मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगने के कारण श्रद्धालु माँ काली का दिन भर दर्शन नहीं कर पाए। देर शाम सुर्य ग्रहण उपरांत पट खोल दिया गया।
काली पूजा मेला कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने बताया कि सूर्य ग्रहण लगने के कारण मंदिर का पट मंगलवार सुबह से बंद कर दिया गया। देर शाम सुर्य ग्रहण उपरांत पट खोल दिए गए।श्रद्धालु माँ काली के दर्शन कर रहे हैं। वहीं बनारस से आये पुरोहित आचार्य ओंकार झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई।
इधर पूरे मंदिर परिसर को रोलेक्स, रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है एवं भव्य पंडाल बनाया गया है। पूजा को लेकर पूरा नगर परिषद भक्तिमय माहौल में बदल गया है। जानकारी मुताबिक मंगलवार एवं बुधवार को मैया जागरण, आरती, ज्योत एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। मैया जागरण में बिहार,यूपी, मुंबई एवं कोलकाता के नामचीन हस्तियों का पदार्पण होगा।
वहीं 27 अक्टूबर को मां काली का विसर्जन सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल के समीप मुख्य पोखर में विसर्जित किया जाएगा। इस मौके पर काली पूजा मेला कमिटी के डॉ उमेश भगत, पप्पू भगत, पंकज भगत, सन्नी राज, जर्नादन यादव, सिंपल कुमार, अजय कुमार, सुभाष राज, ओम भगत, सन्नी भगत, नितेश भगत, नेहा कुमारी, निकिता कुमारी, सिमा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।