हटियागाछी मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई है भव्य मां काली की प्रतिमा

जाने-माने कलाकार परितोष व मीनी के भक्ति गीतों पर रात भर झुमते नजर आए श्रोता

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटियागाछी स्थित काली मंदिर प्रांगण में काली पूजा के मौके पर दो दिवसीय मैया जागरण के पहले दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से की गई। जिसके बाद बंगाल, यूपी, मुंबई एवं झारखंड से आये कलाकारों के एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर रात भर श्रोता झुमते रहे। झारखंड से आये परितोष व मिनी ने मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे.. , काली माई बाड़ी हमरा गांव… , मेरा भोला है भंडारी – करें नंदी की सवारी, काली जी कलकते वाली, बम – बम बोल रहा है काशी सहित कई भक्ति गीतों पर रात भर श्रद्धालुओ के तालियों की गरगारहट से मंदिर परिसर गूंजता रहा।

वही कार्यक्रम कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने जब तक हो माता जीवन मेरा, छुटे कभी ना ये द्वार तेरा.. गाकर सभी को मंत्र – मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भास्कर ग्रुप कोलकाता ने भाव नृत्य और झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

नीचे लिंक पर क्लिक करें देखें कार्यक्रम का लाइव प्रसारण..….! 👇⬇️

https://fb.watch/gp83GaSl6T/

इस मौके पर काली पूजा मेला कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने बताया कि मंगलवार शाम सूर्यग्रहण उपरांत मां का पट खुलते ही पूजा – अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रात में जागरण का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि बुधवार देर शाम से कार्यक्रम के दूसरे दिन मैया जागरण, आरती, ज्योत एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

इधर पूजा को लेकर पूरा नगर परिषद क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। बुधवार को भी बनारस से आये पुरोहित आचार्य ओंकार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में पूजा अर्चना कराया।

इस मौके पर काली पूजा मेला कमिटी के डॉ उमेश भगत, पप्पू भगत, पंकज भगत, सन्नी राज, जनार्दन यादव, सिंपल कुमार, अजय कुमार, सुभाष राज, नितेश कुमार, ओम भगत, सन्नी भगत, नेहा कुमारी, निकिता कुमारी, सिमा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।